बिटकॉइन क्या है और यह कैसे काम करता है?
इंटरनेट इन्वेस्टमेंट मार्किट में सबसे चर्चित विषय है Bitcoin. अगर आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते है तो थोड़ी बहुत जानकारी से आप इस विषय को नहीं समझ सकते है। कोई भी Beginner यहाँ इन्वेस्ट कर सकता है लेकिन उसके लिए आपको क्रिप्टो करेंसी / बिटकॉइन के सम्बन्ध में पूरी तरह जानना होगा।
यहाँ पर हम उन सभी विषयो को विस्तृत रूप से बताया है जो की आपकी जानकारी के लिए प्रमुख होंगी।
Bitcoin cryptocurrency क्या है ?
Bitcoin, यह एक virtual currency है ,जो की एक computer algorithm के माध्यम से बनाई गई हैं। Peer to Peer बिटकॉइन नेटवर्क के माध्यम से इसका लेन देन होता है, केन्द्रीय बैंक, RBI जैसी कोई भी अथॉरिटी यहाँ नहीं होती ।
बिटकॉइन की शुरुआत सन २००९ में हुई थी लेकिन हल ही में यह बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में है। आप अपना डिजिटल करेंसी या bitcoin को bitcoin वॉलेट में सेव कर सकते है। भविस्य के आदान प्रदान के लिए आप यहाँ से सिक्योर ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है।
बिटकॉइन का इस्तेमाल कहा होता है |
इन दिनों बिटकॉइन का इस्तेमाल बहुत सारी ऑनलाइन लेन देन के लिए हो रही है। इसके अलावा आप P2P नेटवर्क के जरिये भी लेनदेन कर सकते है। बहुत सी उच्च कम्पनियाँ जैसे टेस्ला ,माइक्रोसॉफ्ट , कुछ ऑनलाइन डेवलपर्स , NGO भी लें देन के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल करते हैं।
बिटकॉइन से ब्यापार कैसे करते हैं ?
जैसे कि आप जानते है , बिटकॉइन डिजिटल वॉलेट मैं सेव किया जाता है। ये पूरी तरीके से एक Digitally controlled करेंसी हैं। इस करेंसी की कीमत , दूनिया भर में एक ही समय पर समान रहेती हैं। क्रिप्टो करेंसी का कोई निर्धारित समय नही होते , ग्लोबली बहुत सारी एक्टिविटीज़ के ऊपर इसकी कीमत डिपेंड करती हैं। इसीलिये बिटकॉइन के कीमत पर उताड़ चढ़ाओ देखा जाता है।
एक बिटकॉइन का मूल्य कितना होता है ?
बिटकॉइन जो सबको पता है की यह एक मूलयवान मुद्रा है। लेकिन इस मुद्रा की तुलना आप किसी भी शारीरिक या छेत्रियमुद्रा से नहीं कर सकते है जैसे की डॉलर , पाउंड , रुपया इत्यादि।
भारतीय मूल्य के मुताबिक अभी बिटकॉइन की कीमत ४०८६३८० रूपए है। लेकिन जैसे कि आपको पता है इस डिजिटल मुद्रा का कोई अधिकार नियंत्रण नहीं करता ,इसलिए Market के मुताबिक ही इसका मूल्य में बृद्धि और कमी आती है।
बिटकॉइन की खरीदारी कैसे करें ?
सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण सवाल यह है की बिटकॉइन की खरीदारी कैसे करें। वैसे तो बहुत सारी ऐसी प्लेटफार्म और वेबसाइट हैं जहां से आप बिटकॉइन की खरीदारी कर सकते है। लेकिन आपको यह अवश्य ध्यान रखें की आप कोई ट्रस्टेड साइट से ही बिटकॉइन की खरीद करें।
उम्मीद है की इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बिटकॉइन से सम्बंधित सभी जानकारी हासिल हुई होगी। बिटकॉइन से जुडी और भी ऐसे ब्लॉग की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।